ग्वालियर। लंबे समय से 21 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग ग्वालियर जिले सहित प्रदेशभर के शिक्षक कर रहे हैं। इन्हीं मांगों को लेकर सभी शिक्षक भोपाल में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए डबरा से करीब आधा सैकड़ा और जिलेभर से करीब ढाई सौ शिक्षक शनिवार की अलसुबह करीब चार बजे भोपाल रवाना होंगे। इस संबंध में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष ममता राठौर और ब्लॉक अध्यक्ष सीमा श्रीवास्वत ने बताया कि शिक्षक लंबे समय से अपनी 21 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अगर 21 सूत्रीय मांगें पूरी होंगी तभी शिक्षकों का भला हो सकता है।
सभी शिक्षक सदन एक्सप्रेस से भोपाल जाएंगे, जहां से वह धरना स्थल पहुंचेंगे। उक्त पदाधिकारियों ने इस प्रदर्शन में सभी शिक्षकों के शामिल होने की अपील की है।