रीवा। टीआरएस कॉलेज में एमएसडब्ल्यू फाइनल ईयर के छात्र प्रशांत मिश्रा की हत्या कर लाश बीहर नदी में फेंक दिया था। जबकि पुलिस मृतक युवक को अब तक उसे गुमशुदा मान रही थी। इधर, युवक का शव मिलने से आक्रोशित टीआरएस कॉलेज के छात्रों ने बाहर चौराहे पर जाम लगा दिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस युवक को लापता मान रही थी, लेकिन परिजनों को आशंका थी, इसलिए उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाया कि उसके दोस्तों से पूछताछ की जाए। पुलिस ने दबाव बनाया तो पता चला किया प्रशांत गुमशुदा नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। घटना की सूचना जब सुबह टीआरएस कॉलेज के छात्रों को लगी तो उन्होंने पास के चौराहे पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले प्रशांत मिश्रा कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। इस दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने उसकी लाश को गाड़ी में रखकर बीहर नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने अपराध में उपयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया है।