ग्वालियर। घर पर बच्चों को पढ़ाने आने वाली शिक्षिका से युवक ने नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किया। वीडियो भी बनाया और ब्लैकमेल कर शोषण करता रहा। घटना मुरार के काली माई संतर में वर्ष 2009 से अभी तक की है। पीड़िता ने दो दिन पहले शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाटीपुर सुरेश नगर निवासी 31 वर्षीय युवती शिक्षिका है। वह घर पर जाकर बच्चों को कोचिंग देती है। वर्ष 2009 में वह मुरार काली माई संतर निवासी वीरेन्द्र अग्रवाल (Virendra Agarwal) के घर उनके बच्चों को पढ़ाने जाती थी। एक दिन वीरेन्द्र की पत्नी ने उसे कोल्डड्रिंक ऑफर की। उसने कोल्डड्रिंक पी और उसके बाद उसे कुछ होश नहीं था। जब होश आया तो उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था पास ही वीरेन्द्र अग्रवाल खुद लेटा था। जब उसने विरोध किया तो अंजू व वीरेन्द्र ने उसे वह फोटो और वीडियो दिखाए जो उसकी बेहोशी की अवस्था में बनाए थे। उसे चुपचाप रहने की धमकी दी।
इसके बाद वीरेन्द्र लगातार उसका शोषण करता रहा। अब वह तंग आ चुकी थी और थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।