भोपाल। मध्य प्रदेश शासन ने प्रदेश के कॉलेजों में अध्ययनरत छात्राओं को रियायती ब्याज पर दो पहिया वाहन के लिए ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया के लिए समिति गठित की है। प्रमुख सचिव वित्त की अध्यक्षता में गठित समिति में सचिव-सह-आयुक्त उच्च शिक्षा तथा उप सचिव परिवहन सदस्य होंगे। अपर सचिव उच्च शिक्षा समिति के सदस्य सचिव होंगे।
समिति प्रदेश के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को रियायती ब्याज दर पर दो पहिया वाहन के लिए ऋण, सब्सिडी की दर निर्धारण और नि:शुल्क पंजीयन की प्रक्रिया आदि का परीक्षण कर अपनी अनुशंसा देगी। समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में की जायेगी।
भोपाल की साइक्लिंग और मलखंब टीमें घोषित
भोपाल। जिले की साइक्लिंग और मलखंब की स्कूली टीमें घोषित कर दी गई हैं। दोनों टीमें नरसिंहगढ़ में संभागीय शालेय प्रतियोगिताओं में भोपाल का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह हैं टीमें : साइक्लिंग: अनुज शर्मा, विजय सरोज, सोहम बाग, अल्फेज, संजय नायक, हर्ष, अरबाज, अर्थ, हुजैफा, अयान और विधी बोनाडे। मलखंभ: खुशी राठौड़, श्रीया वर्मा, पारवी, पायल सेन, महक सेन, यहवी जैन, महिमा, पलोमा जैन, सानिया मिजा, पर्व, अगस्तया, जोशुआ, प्रमित, उत्कर्ष, सागर।