महाकालेश्वर में मंत्री जयवर्धनसिंह के कारण मची अफरा-तफरी, भीड़ में दबे बच्चे | UJJAIN NEWS

उज्जैन। महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) की तड़के होने वाली भस्मआरती (Bhasmarati) के दाैरान नंदीगृह (Nandigriha) में अफरा-तफरी का माहाैल बन गया। रात 2.10 बजे धर्मशाला गेट से मंत्री जयवर्धनसिंह आए। उनके साथ 25 से ज्यादा नेता थे।  

मंदिर समिति सदस्य आशीष शर्मा मंत्री और खास नेताओं को गर्भगृह ले गए, बाकी नेताओं को सभामंडप से अंदर किया। तड़के 3 बजे जल चढ़ाने के लिए प्रवेश शुरू हुआ ताे इस दाैरान भारी धक्का-मुक्की हुई। तड़के 4.50 बजे आरती खत्म हुई तो मंत्री व उनके साथ आए नेताओं को गर्भगृह में दर्शन के लिए ले गए तो नंदी गृह में बैठे श्रद्धालुओं को रोक दिया। लोग एक-दूसरे को धक्का दे रहे हैं। एक बच्चा भीड़ में दब गया है। गणेश मंडपम् के लोग बेरिकेड्स कूदकर नंदी में आ रहे हैं। इनके बीच महिला फंस गई है। नंदीगृह में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। 

गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया है और लोगों को बाहर निकाला। 15 मिनट के लिए चारों तरफ अफरा-तफरी मची रही। नई व्यवस्था तय की जाएगी रू मंदिर समिति के प्रशासक अवधेश शर्मा के अनुसार संभागायुक्त व कलेक्टर को रिपाेर्ट प्रस्तुत कर भस्मआरती की नई व्यवस्था तय की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!