UMANG APP के जरिए AADHAAR और PF अकाउंट को कैसे LINK करें

Bhopal Samachar
सरकारी मोबाइल एप 'उमंग' पर अब सुविधा उपलब्ध हो गई है। सरकारी एवं प्रावइेट कर्मचारी इस ऐप के माध्यम से अपने पीएफ अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं। umang.gov.in पोर्टल के मुताबिक, यह सरकारी ऐप UMANG विभिन्न कस्टमर से जुड़ी सेवाएं जैसे- आधार, ईपीएफ, एनपीएस, डिजीलॉकर और कई अन्य सेवाएं उपलब्ध कराता है। आप चाहें तो इस ऐप का उपयोग करके पीएफ अकाउंट से आधार नंबर को लिंक करा सकते हैं। इसके लिए कुछ स्टेप्स हैं जिससे आप ऑनलाइन यह काम कर सकते हैं।

UMANG ऐप के माध्यम से आधार नंबर और पीएफ अकाउंट को कैसे लिंक करें

स्टेप 1: सबसे पहले Google Play Store या Apple iOS पर उपलब्ध UMANG ऐप को डाउनलोड करें। Play Store की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है। 
स्टेप 2: इसके बाद UMANG ऐप में EPFO ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब, 'eKYC Services' टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद आगे बढ़ने के लिए 'आधार सीडिंग' विकल्प पर टैप करें। यहां अपने UAN नंबर को तैयार रखें।
स्टेप 5: यहां अब अपना UAN नंबर डालें। यूएएन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी भेजा जाएगा। अपना आधार नंबर और जेंडर संबंधी जानकारी देनी होती है। OTP का यूज कर आप इसे वेरिफाई करें। आधार आपके यूएएन नंबर से लिंक हो जाएगा।

ईपीएफओ वेबसाइट के माध्यम से आधार नंबर​ लिंक कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट- www.epfindia.gov.in पर जाएं और ऑनलाइन सर्विसेस सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इसके बाद eKYC पोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब, 'लिंक यूएएन आधार' पर क्लिक करें।
स्टेप 4: यूएएन से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद, मेंबर को अपना आधार नंबर देना होता है। एक और ओटीपी उसके मोबाइल/ईमेल को आधार से लिंक करके भेजा जाएगा। OTP वेरिफिकेशन के बाद, यदि UAN की जानकारी को आधार की जानकारी के साथ मिलान किया जाता है, तो UAN को आधार के साथ लिंक कर दिया जाता है।
UMANG MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!