WAPCOS की टीम ने शाहपुरा, विसर्जन एवं चार इमली घाट की सफाई की

भोपाल। दिनांक 24 व 26 अगस्त जल शक्ति मन्त्रालय के अधीन भोपाल स्थित WAPCOS कार्यालय की टीम द्वारा शाहपुरा लेक के किनारों की सफ़ाई की गई। क़रीब 100 से ज़्यादा वपकोस के यंग एंजिनीर्ज़ तथा अधिकारियों ने विसर्जन घाट और चार इमली तलाब के घाट की भी सफ़ाई की। 

नदी तथा तालाबों को सदा स्वच्छ रखने की शपथ श्री देवेंद्र कंधारी, रेसीडेंट एंजिनीयर द्वारा दिलाई गयी। डॉक्टर उदय रोमन के नेतृत्व में स्वच्छता की ओर बढ़ाता गया WAPCOS का यह क़दम अत्यंत सराहनीय है।

उल्लेखनीय है कि भारी वर्षा के बावजूद यू व एंजिनीर्ज़ का सफ़ाई करने का उत्साह कम नहीं हुआ अपितु पूरे जोश के साथ ‘ भोपाल का नारा’ गीत गुनगुनाते हुए WAPCOS की पूरी टीम ने शाहपुरा लेक के किनारों  को साफ़ करके भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन में अपना अमूल्य योगदान दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });