ZOMATO डिलीवरी बॉयज ने कहा गाय और सूअर का मांस नहीं बांटेंगे: हड़ताल का ऐलान

नई दिल्ली। 'खाने का कोई धर्म नहीं होता' डायलॉग देश भर की सुर्खियों में आई फूड डिलीवरी कंपनी ZOMATO अब 'खाना और धर्म' के टंटे में फंस गई है। कंपनी के डिलीवरी स्टाफ ने ऐलान कर दिया है कि वो गाय और सूअर का मांस डिलीवरी करने नहीं जाएंगे। यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो सोमवार से हड़ताल पर चले जाएंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक ब्राह्मण जाति के ग्राहक ने भी यही कहा था। उसकी मांग थी कि पवित्र श्रावण मास में उसे भोजन देने वाला कर्मचारी कम से कम हिंदू तो हो। कंपनी ने ग्राहक की ना केवल सार्वजनिक निंदा की बल्कि उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत भी की थी। 

हड़ताल का ऐलान कोलकाता के डिलीवरी स्टाफ ने किया है। जोमैटो से जुड़े डिलीवरी स्टाफ का आरोप है कि उन्हें ऐसे खाने की डिलीवरी कराई जा रही है जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय सोमवार से हड़ताल पर जा रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि बकरीद के दौरान वे उस खाने की डिलीवरी नहीं करेंगे जिसमें बीफ पड़ा हो। इसके अलावा इनका ये भी कहना है कि कंपनी से जुड़े डिलीवरी ब्वॉय पोर्क फूड की भी डिलीवरी नहीं करेंगे।

कंपनी को अल्टीमेटम दिया


इनकी मांग है कि कंपनी इनकी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करे। इन्होंने अपनी तनख्वाह भी बढ़ाने की मांग की है। कंपनी के हिन्दू और मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय ने कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो सोमवार से वे हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने कंपनी के सीनियर अधिकारियों को अपने फैसले की सूचना दे दी है, लेकिन अब तक उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला है।

हिंदू बीफ और मुसलमान पार्के डिलीवरी नहीं करेंगे


जोमैटो में ऑर्डर की डिलीवरी करने वाले मौसीन अख्तर ने कहा, "हाल ही में कंपनी के एप से कुछ मुस्लिम रेस्तरां भी जोड़े गए हैं, लेकिन हमारे यहां ऑर्डर डिलीवरी करने वाले कुछ लड़के हिन्दू समुदाय से भी आते हैं, इन्होंने बीफ फूड की डिलीवरी करने से इनकार कर दिया है, सुनने में आया है कि कुछ दिनों में हमें पोर्क की भी डिलीवरी देनी पड़ेगी, लेकिन हम इसकी डिलीवरी नहीं करेंगे।"

कंपनी कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगा रही है

इस शख्स ने कहा कि उन्हें वेतन से भी जुड़ी समस्याएं हैं और मेडिकल सुविधाएं भी नहीं मिलती हैं। मौसीन का कहना है कि ये सारी घटनाएं कंपनी में हिन्दू-मुसलमानों के बीच भाईचारे की भावना को भी प्रभावित कर रही हैं। मौसीन का आरोप है कि कंपनी को सबकुछ पता है लेकिन हमारी मदद करने के बजाय कंपनी हमारे ऊपर ही झूठे आरोप लगा रही है।

नियोक्ता को धार्मिक भावनाएं आहत करने का अधिकार नहीं

जोमैटो के एक दूसरे स्टाफ ने कहा कि ऑर्डर डिलीवरी करने से उन्हें रोजी रोटी तो जरूर मिल रही है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनके धर्म मानने के अधिकार को दबाया जाए। हावड़ा में जोमैटो के लिए ऑर्डर डिलीवरी करने वाले ब्रजनाथ शर्मा नाम के इस स्टाफ ने कहा, "मैं एक हिन्दू हूं, यहां पर कुछ लोग हैं जो मुस्लिम हैं, साथ काम करने में हमें कोई समस्या नहीं है। जोमैटो ने हाल ही में कुछ नए रेस्तरां से समझौता किया है, हमें किसी भी हालत में काम करना है, हम किसी भी तरीके से ऑर्डर कैंसिल नहीं कर सकते हैं, यदि हममें से कोई एक खाना को डिलीवरी देने से मना कर देता है तो इसे एक विवाद के रूप में देखा जाएगा और मैनेजर इसकी जांच करेगा। इस युवक का कहना है कि जोमैटो के इस फैसले से हिन्दू के साथ-साथ मुसलमान भी दुखी हैं। कंपनी उनकी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा रही है। इसलिए सोमवार से हम काम नहीं करेंगे।

सरकार कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगी

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री और टीएमसी विधायक राजीब बनर्जी ने इस मामले में जांच का भरोसा दिया है। राजीब बनर्जी ने कहा, "मुझे भी लगता है कि जो कंपनी ऐसा कर रही है कि उसे एक बार फिर से सोचना चाहिए, उन्हें किसी भी धर्म के स्टाफ को उसके विश्वास के खिलाफ चलने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए, ये बहुत गलत है, हमें ऐसे कदम की जानकारी नहीं है, चूंकि हमसे इस बारे में संपर्क किया गया है इसलिए इस बावत हम कार्रवाई करेंगे।

company forcing us to deliver beef & pork


West Bengal: Zomato food delivery executives in Howrah are on an indefinite strike protesting against delivering beef and pork, say, "The company is not listening to our demands & forcing us to deliver beef & pork against our will. We have been on strike for a week now."

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!