यदि आप 10वीं पास हैं। आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है। आप दिल्ली जैसे शहर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तो 706 वेकेंसी में से 1 पद आपका हो सकता है। यहां आकर आपकी जॉब की तलाश पूरी हो सकती है।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने फायर ऑपरेटर के 706 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, केवल पुरुष उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की हो।
आवेदन कब से शुरू होंगे / कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 नवंबर, 2019 होगी।
जिन उम्मीदवारों ने 10 वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) पास कर ली है और उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, वे आवेदन कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार को तैराकी आती है तो ये उनके लिए प्लस पॉइट्स होगा। फायर ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने के लिए लिखित परीक्षा पास करनी होगी। जिसके बाद फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा।
पे-स्केल एवं फिजिकल टेस्ट के लिए योग्यता
उम्मीदवारों के 5200 से 20200 रुपये सैलरी, ग्रेड पे 2000 दिया जाएगा।
ऊंचाई- 165 सेंटीमीटर
वजन (normal)- 50 किलोग्राम
छाती (expanded)- 81 सेंटीमीटर
आंखे साइट- 6/6
चयन का तरीका / कैसे होगी परीक्षा, पूछे जाएंगे ये सवाल
उम्मीदवारों का चयन लिखित और फिजिकल परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा के हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से होगी।
1, जरनल अवेयरनेस
2.जनरल इंटेलिजेंस
3.अंकगणितीय और संख्यात्मक क्षमता
4. हिंदी भाषा और समझ का परीक्षण
5. अंग्रेजी भाषा और समझ का परीक्षण
हर सेक्शन 40 नंबर का होगा। वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।
दिल्ली में नौकरी के अन्य विज्ञापनों के लिए कृपया यहां क्लिक करें