भोपाल। इन दिनों बादलों के कुल 9 कबीले आसमान में हैं, इनमें से 4 मध्यप्रदेश के आसमान में गश्त कर रहे हैं। इन्हीं के कारण गुरूवार को भी लगातार बारिश होती रही। मौसम विशेषज्ञों ने अलर्ट जारी किया है कि शुक्रवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, नरसिंहपुर, राजगढ़, विदिशा, छिंदवाड़ा में भारी बरसात होने की संभावना है।
सीहोर में कार फंसी, छात्रा को बाढ़ में बहने से बचाया
लापरवाही के चलते सीहोर जिले के रामनगर की अजनाल नदी पर एक छात्रा और उसके परिजन की जान पर बन आई। पुल पर पानी होने के बाद भी चालक ने नदी पार करने की कोशिश, लेकिन जैसे ही कार तेज धार में पहुंची बहने लगी। ग्रामीणों ने दौड़कर कार को पकड़ा और उसमें रस्सी बांधी। पहले छात्रा को कार से बाहर निकाला उसके बाद कार को रस्सी के सहारे खींचकर बाहर लाया गया।
सागर में बारिश से दीवार ढह गई, दो महिलाओं की मौत
रहली के बमुराकुंज गांव में गणेशोत्सव के दौरान भजन कीर्तन कर रही एक मंडली पर अचानक दीवार गिर गई। मंडली की 2 महिलाओं की मलबे में दबने से मौत हो गई। जबकि 4 महिलाएं गंभीर रुप से घायल हाे गई। घायलों में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है। टीआई रामवतार चौरहा ने बताया कि दीवार गिरने से मुन्नी बाई (50) एवं मुलाबाई (75) की मौत हो गई।