भोपाल। विगत मप्र विधानसभा सत्र में बच्चों को त्योहारों पर उत्साह एवं आनंद पूर्वक मनाने हेतु ध्यान आकृष्ट करवाने पर माननीयों द्वारा संकल्प पारित किया था कि शिक्षा विभाग में दशहरे से दीपावली तक अवकाश होना चाहिए।
मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार ने माननीयों के संकल्प का स्वागत करते हुए कहा है कि वर्तमान में मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा, दिनांक 07 से 10अक्टूबर(4 दिन); व दीपावली 25 से 30 अक्टूबर (6 दिन) कुल 10 दिन अवकाश घोषित कर रखा हैं। माननीयों द्वारा पारित संकल्प अनुसार आदेश जारी करने से अवकाश में कुल 11 दिन अतिरिक्त (03 दिन रविवार पृथक) अवकाश से माननीयों के संकल्प का सम्मान तो होगा ही, हमारी संस्कृति की रक्षा के साथ बच्चें स्वछन्द होकर त्योहारों का आनंद ले सकेंगे।
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, माननीय श्रीमान कमलनाथ जी "मुख्य मंत्री" मप्र शासन, श्री प्रभुराम चौधरी "शिक्षा मंत्री" स्कूल शिक्षा विभाग मप्र शासन भोपाल, "प्रमुख सचिव" श्रीमती रश्मि अरूण शमि स्कूल शिक्षा विभाग मप्र शासन भोपाल से मांग करता है कि "दशहरा-दीपावली के लिए एकमुश्त 24 दिन अवकाश" हेतु संशोधित आदेश जारी कर माननीयों के संकल्प व संस्कृति का सम्मान करने का कष्ट करें ।