जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जंगल में 12वीं कक्षा की छात्रा का शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि छात्रा 3 दिन पहले घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन 3 दिन तक वो घर नहीं लौटी।
परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, तीन दिन बाद छात्रा का शव पुलिस ने जंगल से बरामद किया है। परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस वक्त रहते छात्रा की तलाश में कोई जुट गई होती तो ये वारदात नहीं होती। तीन दिन पहले घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी छात्रा, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के मुताबिक प्रथम दृष्टया युवती की गला दबाकर हत्या किया जाना स्पष्ट हो रहा है, छात्रा के साथ लैंगिक अपराध होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। छात्रा के बैग से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है, परिजनों का कहना है कि उन्हें इस मोबाइल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस युवती के साथ पढ़ने वाली छात्राओं से पूछताछ कर रही है।