पुलिस भर्ती: 3450 पद, 10वीं-12वीं पास आवेदन करें

Bhopal Samachar
सरकारी नौकरी का एक और अवसर आया है। यदि आप पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। महाराष्ट्र पुलिस ने भर्ती परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। कुल 3450 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला पुलिस कॉन्स्टेबल, जिला पुलिस बैंड्समैन, रेलवे पुलिस कॉन्स्टेबल समेत अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस खबर के अंत में आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन करने की लिंक भी दी जा रही है।

महत्वपूर्ण तारीखें एवं आवेदन शुल्क

आवेदन शुरू होने की तारीख - 3 सितंबर 2019
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख - 23 सितंबर 2019
सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क - 450 रुपये
आरक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क - 350 रुपये
अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई की मदद से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता एवं पदों का विवरण

बैंड्समैन के लिए शैक्षणिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।
कॉन्स्टेबल व सिपाही के लिए शैक्षणिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
डिस्ट्रीक्ट पुलिस कॉन्स्टेबल, डिस्ट्रिक्ट पुलिस बैंड्समैन, रेलवे पुलिस कॉन्स्टेबल - 3357 पद
जेल विभाग सिपाही - 93 पद
कुल पद - 3450

आयु सीमा एवं महत्वपूर्ण लिंक

बैंड्समैन के लिए 18 साल से लेकर 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
कॉन्स्टेबल व सिपाही के पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 साल से लेकर अधिकतम 33 साल तक तय की गई है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन करे लिए यहां क्लिक करें।
सरकारी नौकरी के अन्य विज्ञापनों के लिए यहां क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!