भोपाल। स्कूल/कॉलेज के स्टूडेंट्स और स्टार्टअप पर काम कर रहे युवाओं के लिए 35 लाख रुपए कमाने का मौका है। साथ ही विदेश जाने के लिए 2.50 कराेड़ रुपए इनक्यूबेशन अमाउंट भी मिलेगा। आपको केवल इतना करना है कि एक यूनिक स्टार्टअप आइडिया सबमिट करना है। यदि आपके पास है ऐसा आइडिया जो सबसे अलग और सपनों को पूरा करने वाला हो तो यह अमाउंट आपका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईआईटी खड़गपुर की आंत्रप्रेन्योरशिप सेल इंटरनेशनल बिजनेस मॉडल काॅम्पीटिशन (आईबीएमसी) के सहयोग से नेशनल लेवल काॅम्पीटिशन एम्प्रेसारियो-2020 करा रही है। यह स्टार्टअप आइडियाज का काॅम्पीटिशन है, जिसमें स्कूली बच्चाें के साथ भाेपाल में तरह-तरह के स्टार्टअप्स पर काम कर रहे युवा भी हिस्सा ले सकते हैं।
काॅम्पीटिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्राेसेस शुरू हाे चुकी है। स्टूडेंट्स अपने आइडिया आईआईटी खड़गपुर की वेबसाइट ecell-iitkgp.org/empresario पर भेज सकते हैं। इस प्रतियाेगिता के विजेताओं काे 35 लाख रुपए की पुरस्कार राशि और 2.50 कराेड़ रुपए का इनक्यूबेशन अमाउंट दिया जाएगा, ताकि वे इंटरनेशनल राउंड के लिए तैयारी कर सकें।