भोपाल-इंदौर हाइवे: नाले में कार गिरी, 4 मौतें, तनिष्का लापता | BHOPAL NEWS

सीहोर। भोपाल-इंदौर हाइवे पर जताखेड़ा गांव के पास सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर नाले में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। सभी मृतक भोपाल स्थित जीवन मोटर्स के कर्मचारी थे। वह एक ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए इंदौर जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे। सीहोर मुख्यालय से करीब 10 किमी. दूर कार पुलिया से टकराकर उफनाए नाले में गिर गई। इसमें कार सवार लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलते ही ग्रामीणों और पुलिस ने अभियान चलाया। 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक महिला कर्मचारी लापता है। एसडीआरएफ के जवान उसकी तलाश कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान फरहान, नसीम, संयोग प्रताप जादौन और अजय आचार्य के रूप में हुई है। लापता महिला का नाम तनिष्का है। सभी सुबह 5 बजे भोपाल से इंदौर के लिए कार से रवाना हुए थे। सीहोर कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के आदेश दिए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });