BHIND MP में वायुसेना का विमान गिरा, हादसे का शिकार

भोपाल। मध्य प्रदेश के भिण्ड के गोहद इलाके के आरौली गांव के नजदीक चौधरी का पूरा के पास वायुसेना का एक विमान हादसे का शिकार होकर आ गिरा। बताया जा रहा कि यह हादसा एक ट्रेनिंग के दौरान हुआ। हादसे के समय विमान में 2 पायलट सवार थे। हादसा होते ही दोनों सुरक्षित रूप से विमान से अलग हो गए थे। एयरफोर्स का अमला मौके पर पहुंचा। 

According to ANI MiG 21 Trainer aircraft of the Indian Air Force crashed in Gwalior (Madhya Pradesh: ), today. Both the pilots, including a Group Captain and a squadron leader, managed to eject safely.  

एनबीटी ने बताया कि ग्वालियर में क्रैश हुआ ट्रेनर मिग-21, ग्रुप कैप्टन समेत स्क्वाड्रन लीडर, दोनों पायलट सुरक्षित। किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!