गीता कॉलोनी गणेश पंडाल में चाकू चला, युवक की मौत | BHOPAL NEWS

भोपाल। छोला मंदिर थाना क्षेत्र की गीता कॉलोनी में लगाए गए गणेश पंडाल में आयोजकों के बीच चाकू चल गया। एक युवक ने साथी पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने बीच बचाव कर रहे दो साथियों पर भी हमला किया था। छोला मंदिर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस कारण विवाद शुरू हुआ

छोला मंदिर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल के मुताबिक गीता कॉलोनी निवासी हर्ष गौर (21) बेरोजगार था। उसने अपने दोस्तों अजय, हेमंत व विशाल अहिरवार के साथ गीता नगर में गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी। मंगलवार-बुधवार की रात चारों दोस्तों के अलावा तीन लोग और भी पंडल में नाश्ता कर रहे थे। करीब ढाई बजे हर्ष ने विशाल से पानी लाने को कहा और बोतल उसकी ओर उछाल दी। 

इस कारण विवाद प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया

गुस्से में विशाल बोला कि मैं क्या तेरा नौकर हूं, जो पानी लेकर आऊंगा। इस बात से नाराज हर्ष ने गाली-गलौच कर विशाल को एक चांटा मार दिया। विशाल अपने घर से चाकू लेकर आया और हर्ष पर हमला कर दिया। यह देख हेमंत और अजय ने बीच-बचाव किया तो विशाल ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });