भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इरिगेशन कॉलोनी में बिना कपड़ों के नाबालिक लड़की के मिलने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। लड़की के शरीर पर नाखूनों के निशान भी मिले हैं। बताया जा रहा है लड़की मानसिक विक्षिप्त है।
फिलहाल सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लड़की को CWC को सौंप दिया है। चूनाभट्टी थाना क्षेत्र की इरिगेशन कॉलोनी में नाबालिग रात भर छिपकर बैठी हुई थी। रहवासियों ने जब लड़की को बिना कपड़े के और शरीर पर नाखून के निशान देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने के पहले ही रहवासियों ने नाबालिग को कपड़े पहना दिए थे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नाबालिग लड़की को अपने साथ ले गई और CWC को सौप दिया। चूना भट्टी थाना प्रभारी का कहना लड़की के बलात्कार हुआ या नहीं यह तो मेडिकल के बाद ही साफ होगा। हालांकि लड़की के हाव भाव से वह मानसिक विक्षिप्त लग रही है।