भोपाल। टीटी नगर इलाके में तीन दिन पहले एक नाबालिग से पड़ोसी द्वारा किए गए दुष्कर्म के मामले में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि आरोपी काे दिया गया पट्टा निरस्त किया जाए। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
टीटी नगर थाना प्रभारी संजीव चौकसे के मुताबिक 27 और 28 अगस्त की दरम्यानी रात 28 वर्षीय धर्मेंद्र मालवीय ने 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ पब्लिक टॉयलेट में दुष्कर्म किया था। सुबह जब बच्ची घर में नहीं दिखी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। बच्ची बेसुध हालत में उन्हें टॉयलेट में मिली थी। बच्ची ने धर्मेंद्र की करतूत परिजनों को बताई थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जनसंपर्क मंत्री शर्मा ने कहा है कि आरोपी को जल्द सजा दिलाने प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। उन्होंने टीटी नगर एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि आरोपी का पट्टा निरस्त किया जाए।