भोपाल बाढ़: फोटो खिंचवाकर लौट गए मंत्री पीसी शर्मा, लोग भूखे, खिचड़ी तक नहीं मिली | BHOPAL NEWS

भोपाल। नालों में आई बाढ़ के कारण कई घरों में पानी भर गया। लोग जान बचाकर बाहर निकल गए। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा दौरे पर आए थे परंतु फोटो खिंचवाकर लौट गए। सरकार की तरफ से पीड़ितों को खिचड़ी तक नहीं पहुंचाई गई है। 

आफत की रात आ गई, मदद नहीं आई

जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पंचशील नगर, नया बसेरा, राजीव नगर तथा अन्य गरीब बस्तियों का दौरा किया। हालांकि उन्होंने जितना दौरा किया वो 20 प्रतिशत भी नहीं था। मंत्री पीसी शर्मा ने उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया लेकिन देर रात तक यह भरोसा बस भरोसा ही बना रहा। किसी तरह की कोई मदद नहीं आई। 

संवेदनशीलता की सरकारी खानापूर्ति

शाम को एक सरकारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि मंत्री श्री शर्मा ने जिला कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े को निर्देश दिये कि जल-भराव से प्रभावित परिवारों को राशन और राहत सामग्री तुरंत उपलब्ध कराई जाये। निचले क्षेत्र में बसे झुग्गीवासियों को मल्टी बिल्डिंग्स में शिफ्ट किया जाये। प्रभावित परिवारों का सर्वे कर उन्हें तत्काल राहत प्रदान करें। समाचार लिखे जाने (रात 10:40 बजे) तक कलेक्टर की ओर से तिरपाल और टोस्ट तक नहीं भेजे गए हैं। बारिश जारी है। 


मीडिया में खबरें चल रहीं हैं: मंत्रीजी ने मोर्चा संभाला


भोपाल में आफत बरस रही थी, शर्माजी उज्जैन में थे


इससे पहले अरेरा कॉलोनी भोपाल में दक्षिण भारतीय समाज के कार्यक्रम में थे


अंबेडकर नगर बस्ती भोपाल में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया


भदभदा शमशान घाट में सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });