भोपाल। हबीबगंज स्टेशन पर पटरियां जोड़ने के लिए शुरू किए गए इंटरलॉकिंग कार्य का सबसे ज्यादा प्रभाव वहां से रोजाना चलने वाली नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस और शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस पर पड़ेगा।
शनिवार से सोमवार तक यह दोनों ही ट्रेनें हबीबगंज की जगह भोपाल स्टेशन तक ही आएंगी और वहीं से इन्हें फिर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। हालांकि लगातार तीन दिन तक नए शहर के लोगों को इन दोनों ही ट्रेनों को पकड़ने के लिए 5 से लेकर 10 किमी तक का अतिरिक्त सफर ऑटो रिक्शा, टैक्सी, प्राइवेट वाहनों आदि से करना पड़ेगा।
सबसे ज्यादा प्रभाव शताब्दी एक्सप्रेस के आगमन व रवानगी के समय पड़ सकता है। दोपहर में करीब सवा-डेढ़ बजे से लेकर तीन बजे तक जाम के हालात बनने की संभावना है। रेल उपयोग कर्ता व सलाहकार समिति के सदस्य निरंजन वाधवानी का कहना है कि रेलवे प्रबंधन को इस ओर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, जिससे कम से कम जाम के हालात न बनें। इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी की अतिरिक्त तैनाती और वाहनों को लगातार रेग्युलेट करवाना होगा।