हनी ट्रैप: BHOPAL से पूर्व मंत्री की महिला रिश्तेदार गायब

भोपाल। पुलिस ने रिविएरा टाउन स्थित विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के बंगले से श्वेता स्वप्निल जैन को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने श्वेता पर हनी ट्रैप रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया है। इस गिरफ्तारी के तत्काल बाद रिविएरा टाउन में ही रहने वाली पूर्व मंत्री की रिश्तेदार महिला गायब है। बताया जा रहा है कि हनी ट्रैप में पकड़ी गई बरखा सोनी से भी इस पूर्व मंत्री की नजदीकी रही।

दोनों के बीच काफी नजदीकी थी

रिविएरा टाउन सूत्रों का कहना है कि श्वेता स्वप्निल जैन और पूर्व मंत्री की नजदीकी महिला रिश्तेदार के बीच काफी घनिष्ट मित्रता थी। श्वेता अक्सर पूर्व मंत्री के घर आती जाती थी लेकिन जब से श्वेता स्वप्निल जैन को गिरफ्तार किया गया तभी से पूर्व मंत्री की वो महिला रिश्तेदार भी लापता है। 

भोपाल के युवा कारोबारी का नाम भी आया

श्वेता स्वप्निल जैन और आरती दयाल की शहर के एक युवा कारोबारी से भी नजदीकियां सामने आई हैं। यह कारोबारी अप्रैल में भोपाल में पड़े आयकर छापे के दौरान अचानक चर्चा में आया था। इस युवक के साथ मंत्रालय में श्वेता और आरती कई बार देखी जा चुकी हैं। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर सकती है कि युवक को साथ में लेकर तो किसी अफसर का वीडियो नहीं बनाया गया।  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!