जबलपुर। बढ़ई मोहल्ला में निर्मित गणेश पंडाल में जुआ खेल रहे छोटा फुहारा गोहलपुर निवासी 10 जुआरियों को पुलिस ने 9-10 सितंबर की देर रात दबोच लिया। उनके कब्जे से नकद 14 हजार 250 रुपए जब्त किए गए।चाल चरित्र और चेहरा की बात करने वाली आदर्शवादी पार्टी भाजपा के नेता जब अवैध काम करते पकड़े जाते हैं तो पार्टी का असली चेहरा सामने आ जाता है।
मामला भाजपा युवा मोर्चा के एक महामंत्री से जुड़ा है। जिसे पुलिस ने देर रात जुआ खिलाते रंगेहाथ पकड़ लिया। थाने लेकर पहुंचे तो वहां बड़े बड़े नेता उसे छुड़ाने के लिए पहुंच गए। लेकिन पुलिस ने उनको उल्टे पांव चलता कर दिया। बल्कि पकड़े गए जुआड़ी नेता पर मामला भी दर्ज कर दिया है। अब नेता इस मामले में जवाब देने से बच रहे हैं। पुलिस जुआरियों को साथ ले गई, जिनका बचाव करने बड़ी संख्या में भाजपा नेता गोहलपुर थाना पहुंच गए। थाने में घंटों गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।
भाजपा नेता कार्रवाई का विरोध करते रहे। विवाद की सूचना पाकर एसपी अमित सिंह थाना पहुंचे और भाजपा नेताओं को शांत कराया। उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने आयुष, लोकेन्द्र, राहुल, विश्वनाथ, गोपी, शैलेन्द्र, नीरज, गोपी मदन, अखिलेश एवं राज के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।