जबलपुर। बरगी बांध (Bargi Dam) के नजदीक 100 एकड़ भूमि पर दिल्ली के वृंदावन गार्डन (Vrindavan Gardens, Delhi) की तर्ज पर एक बड़ा गार्डन (Garden) बनाया जाएगा। यहां सुविकसित उद्यान के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, फव्वारे और फूड कोर्ट सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
यह जिले का पहला गार्डन होगा जहां लोग बरगी बांध के अलावा भी समय बिता सकेंगे। इसके लिए शुरूआती लागत 300 करोड़ तय की गई है। जिसका प्रस्ताव केंद्र सरकार तक भेजा जाएगा।यह निर्णय जिला सरकार यानी जिला योजना समिति की शनिवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चली। जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह सहित इस बैठक में प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया एवं विधायक व समिति सदस्य मौजूद थे।
रात में सुपर मार्केट बनेगा फूड जोन
विधायक विनय सक्सेना के पिछली बैठक के निर्णय को अंतिम मुहर लगा दी गई। जिसमें मालवीय चौक से सुपर मार्केट के बीच रात में फूड जोन व बाजार संचालित करने का निर्णय शामिल है। यहां रात में भी लोग आकर चौपाटी की तर्ज पर चाय-नाश्ता, भोजन आदि का आनंद उठा सकेंगे।