धार। आदिवासी छात्र संगठन आज धार पीजी कॉलेज में धरना प्रदर्शन दिया एवं चेतावनी दे डाली कि अगर प्रवेश नहीं होगा तो रोड जाम किया जाएगा और चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा इसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन एवं शासन की होगी।
आज धार पीजी कॉलेज में आदिवासी छात्र संगठन ने माननीय जीतू पटवारी उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं श्रीमान आयुक्त महोदय उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम धार पीजी कॉलेज के प्राचार्य एच एस फुलवर को ज्ञापन दिया ज्ञापन में प्रवेश सीटों में वृद्धि नहीं होने के कारण छात्र छात्राएं बहुत ही परेशान हो रहे हैं और अगर प्रवेश सीटों में वृद्धि नहीं होगी तो आदिवासी छात्र संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा एवं रोड जाम किया जाएगा उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी क्योंकि यह छात्र-छात्राओं का भविष्य है और हम हमारे भविष्य को बर्बाद नहीं करना चाहते हैं।
इसलिए आदिवासी छात्र संगठन अपने हिसाब से कैसा भी कदम उठाना पड़े उठा सकता है इसके दौरान आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री एवं धार जिला अध्यक्ष मुकाम सिंह अलावा महेश डामोर इंगेज मेहता मडिया बघेल बघेल निहारसिंह अजनार अनिल रावत सुनील रावत राजेंद्र कनेल रामू मुवेल अनिल भूरिया बलवंत अनारे कैलाश अखाड़िया राकेश बामनिया महेश कनेल छात्रा निर्मला जमरा सारिका डावर माया मंडलोई आदि उपस्थित थे।