शिक्षकों के ट्रांसफर में गड़बड़ी, क्लर्क सस्पेंड,चार प्राचार्यों को नोटिस | EMPLOYEE NEWS

ग्वालियर। शिक्षकों के ट्रांसफर (SHIKSHAK TRANSFER) की ऑनलाइन व्यवस्था में गड़बड़ी के आरोप में कलेक्टर अनुराग चौधरी ने डीईओ दफ्तर में पदस्थ क्लर्क शशांक भार्गव (Clerk Shashank Bhargava) को सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। इसी मामले में छानबीन कमेटी के सदस्य चार प्राचार्यों को नोटिस (Notice to principals) भी जारी किए गए हैं। 

इस मामले की जांच अब अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऊषा शर्मा व जिला परियोजना समन्वयक संजीव शर्मा को सौंपी गई है। कलेक्टर श्री चौधरी के मुताबिक, जांच रिपोर्ट तीन दिन में मांगी गई है। जिले में 161 शिक्षक होल्ड पर रखे थे। इनमें से एक अनीता बघेल (Anita Baghel) प्राइमरी स्कूल कल्याणपुर शिवपुरी व रजनी केन प्राइमरी स्कूल अमरौल की वरिष्ठता तय करने में समिति के सदस्यों ने लापरवाही की। दोनों ही शिक्षकों ने प्राइमरी स्कूल आदिवासी पुरा दफाई विकल्प भरा था। 

वरिष्ठता के आधार पर उक्त स्कूल में पदस्थापना अनीता की होनी थी पर रजनी केन (Rajni Kane) की कर दी गई। शिकायत गुरुवार को एक पूर्व विधायक ने की। इसी आधार पर जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा ने आदेश जारी किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!