GOV JOB: अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू | Application process for teacher eligibility test started

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी आट्र्स, टीजीटी मेडिकल, जेबीटी, शास्त्री,  पंजाबी, उर्दू व एलटी टेट के लिए एक ही प्रोस्पेक्ट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टेट के लिए अभ्यर्थी 19 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है।

HPTET: ये होंगी परीक्षा की तिथियां

जेबीटी टेट नौ नवंबर को सुबह 10 से साढ़े 12 तक, शास्त्री टेट दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। टीजीटी (नॉन मेडिकल) टेट 10 नवंबर को सुबह 10 से साढ़े 12 व एलटी टेट दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। टीजीटी (आट््र्स) टेट 12 नवंबर को सुबह 10 से साढ़े 12 व टीजीटी मेडिकल टेट दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। पंजाबी टेट 17 नवंबर को 10 से साढ़े 12 व उर्दू टेट दोपहर दोपहर दो से साढ़े चार बजे होगी।

HPTET:  800 रुपये फीस सामान्य श्रेणी के लिए निर्धारित

परीक्षाओं के लिए पिछले साल निर्धारित की गई फीस ही लागू की गई है। जनरल व इसकी सब कैटागिरी में 800 रुपये व एससी/एसटी/ओबीसी/पीएचएच के लिए 500 रुपये फीस निर्धारित है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट गेटवे ङ्क्षलक पर क्लिक करने के बाद डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करवाना होगा। इसके अतिरिक्त शुल्क किसी अन्य माध्यम से स्वीकृत नहीं होगी।

HPTET:  300 रुपये होगी लेट फीस

यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन न कर सके तो वह लेट फीस 300 रुपये के साथ निर्धारित तिथियों के बाद आगामी पांच दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। लेट फीस के साथ 10 से 15 अक्टूबर तक आवेदन होगा। परीक्षा के चार दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड होंगे।

HPTET:  विवरण में शुद्धिकरण का मिलेगा मौका

स्कूल शिक्षा बोर्ड अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय विवरण में हुई त्रुटियों को भी सुधारने का अवसर देगा। ऑनलाइन शुद्धिकरण 16 व 17 अक्टूबर को होगा। अभ्यार्थी निर्धारित तिथियों में स्वयं ऑनलाइन प्रोस्पेक्टस में दर्शाए गए दिशा-निर्देशों अनुसार शुद्धि कर सकता है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को कैटागिरी व सब कैटागिरी में शुद्धि की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे एप्लीकेशन फीस प्रभावित होती है। अगर किसी अभ्यर्थी को कैटागिरी व सब कैटागिरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में एप्लीकेशन दे सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!