GWALIOR NEWS : पड़ाव TI प्रशांत यादव लाइन अटैच, प्रेस क्लब ने भी निंदा की

ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रहे जीडीए के अध्यक्ष चन्द्रमोहन नागोरी (Chandramohan Nagori) के साथ अभ्रदता करने वाले पड़ाव थाना प्रभारी प्रशांत यादव (Police Incharge Prashant Yadav) को थाने से हटाकर अभी-अभी लाइन अटैच कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि फिलहाल पडाव थाना प्रभारी प्रशांत यादव को पडाव थाने से हटाकर लाइन अटैच (Line attachment) कर दिया गया है। इस मामले मे जांच जारी रहेगी।

ग्वालियर प्रेस क्लब ने की निंदा

वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रमोहन नागौरी के साथ पड़ाव थाना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने को लेकर ग्वालियर प्रेस क्लब ने घोर निंदा की है। ग्वालियर प्रेस क्लब के सचिव राजेश शर्मा एवं प्रवक्ता सुरेश शर्मा (Press Club secretary Rajesh Sharma and Suresh )ने बताया कि आये दिन पत्रकारों के साथ पुलिस द्वारा बदसुलूकी की घटनाएँ लगातार बढ रही हैं। पुलिस पत्रकारों के साथ जानबूझकर अभद्र व्यवहार कर रही है।

इसका उदाहरण पड़ाव थाना प्रभारी एवं आरक्षक द्वारा वरिष्ठ चन्द्रमोहन नागौरी के साथ अभद्रता की गई। इस घटना को लेकर ग्वालियर प्रेस क्लब मुख्यमंत्री कमलनाथ, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, गृहमंत्री वाला बच्चन, प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार, को ज्ञापन देकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा। शर्मा ने बताया कि कार्यवाही न होने पर गांधीवादी तरीके से आंदोलन किया जायेगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });