तिघरा बांध फुल टेंक हुआ: कभी भी गेट खुल सकते हैं | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। मानसून की बेरुखी के बावजूद अच्छी खबर यह है कि तिघरा ने अपने कुल जलस्तर को छू लिया है, वहीं कैचमेंट एरिया से पानी का आना लगातार जारी है, जिसके चलते कभी भी तिघरा के गेट खुल सकते हैं। प्रशासन ने इसे लेकर इसके डूब वाले क्षेत्र में आने वाले गांवों में मुनादी की तैयारी कर ली है। 

तिघरा की कुल क्षमता 740 फुट है, लेकिन एहतियातन इसे केवल 738 फुट तक ही भरा जाता है इस लेवल तक यह पहुंच चुका है। लगातार बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर सिंचाई विभाग इसकी सतत निगरानी में लगा है।उल्लेखनीय है कि कम बरसात के कारण इस बार लग नहीं रहा था कि तिघरा भर सकेगा, बल्कि आने वाले दिनों में जल संकट के हालात पैदा होने लगे थे, लेकिन पिछले कुछ दिन में हुई बरसात के साथ ही कैचमेंट एरिया ककैटो और पहसारी से मिले पानी के बाद अब यह लबालब हो चुका है। 

सुबह साढ़े आठ बजे इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है। अब पीएचई अमला गेट खोलने की तैयारियों में जुटा है। कुल सोलह गेटवाले तिरघा के पहले दो गेट खोले जायेंगे, इसके बाद यदि जरूरत हुई तो अन्य गेट भी खोले जा सकते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });