तिघरा बांध के तीन गेट खोले गये, कलेक्टर सहित सभी अधिकारी मौजूद थे | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के एक बड़े हिस्से की प्यास बुझाने वाले बरसों पुराने तिघरा जलाशय (Tighara Dam) के तीन गेट रविवार की सुबह खोल दिये गये। तिघरा में लगातार पानी बढ़ता ही जा रहा था और जैसे ही पानी ने कुल जलग्रहण क्षमता को छुआ तिघरा के गेट खोल दिए गए।

कुल 71 में से 64 गेट पुराने हैं

इस मौके पर कलेक्टर अनुराग चौधरी व जल विभाग के अफसर भी मौजूद थे। वैसे भी ग्वालियरवासियों के साथ-साथ अफसरों को भी इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि तिघरा के गेट खोलने की नौबत कब आती है। तिघरा में वैसे तो कुल 71 गेट हैं पर इनमें से 64 गेट पुराने हैं जो पिछले दस साल से कभी नहीं खोले गए।

संडे को गेट खुलते ही तिघरा की तरफ दौड़े लोग

सात जो नए गेट बनाए गए हैं उन्हें ही मौका पडऩे पर खोलना पड़ता है। साल 2018 में पहली बार एक सितंबर को तथा आखिरी बार सात सितंबर को तीन गेट खोले गए थे। तिघरा के गेट रविवार को खोले गये। इसलिये रविवार को काफी संख्या में लोग यह देखने पहुंचे कि तिघरा के गेट खोले जाने पर नजारा कैसा होगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });