ग्वालियर। खेत में रेत की ट्रॉली खाली करने से राेकने पर हुए विवाद के बाद रेत माफिया ने मंगलवार काे जनकपुर निवासी पवन यादव की गाेली मारकर हत्या कर दी। इससे गुस्साए परिजन ने पिछोर तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन ने पिछोर थाना प्रभारी पप्पू यादव पर आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।
एसपी नवनीत भसीन ने पिछोर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। आठ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मालूम हो कि दो दिन पहले यानी रविवार की सुबह रेत माफिया ने मृतक के पिता और चचेरे भाई पर मारपीट का मामला थाने में दर्ज कराया था। इसी दिन शाम के समय माफिया की रेत एसडीएम ने जब्त की थी। इससे माफिया को दूसरे पक्ष पर मुखबिरी का शक था।
जनकपुर निवासी 27 वर्षीय पवन यादव पुत्र सरनाम सिंह यादव पिछोर नगरपरिषद में पंप चालक है। मंगलवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह कल्याणपुर तिराहा के पास बोरवेल चलाने के लिए गया था। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए आठ लोगों ने पवन की गोली मारकर हत्या कर दी।