इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे हाई प्रोफाइल हनी ट्रेप मामले में एसआईटी चीफ संजीव शमी ने बुधवार को एसआईटी का आधिकारिक ईमेल एड्रेस जारी कर दिया। लोग अपनी सूचनाएं, शिकायतें इत्यादि इसी पर भेज सकते हैं। सूचनादाताओं के नाम गोपनीय रखे जाएंगे।
एसआईटी ने आम नागरिकों से मदद मांगकर अपील की है कि अगर उनके पास इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी है तो वे ई-मेल से भेज सकते हैं। एडीजी काउंटर इंटेलीजेंस और एसआईटी प्रमुख संजीव शमी ने बताया कि जांच में साक्ष्य जुटाने के लिए लोगों से उनके पास उपलब्ध सूचनाओं को लेने के लिए एक ई-मेल आईडी info.sit@mppolice.gov.in बनाई है। शमी ने सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी को गोपनीय रखने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, जिन लोगों के पास वीडियो-तस्वीर या सरकारी दस्तावेज हों वे मेल कर सकते हैं, जिससे जांच में सहयोग मिलेगा।
सीआईडी ने दर्ज किया केस
बुधवार रात को सीआईडी ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। अभी पलासिया थाने ने शून्य पर कायमी की थी, अब एफआईआर सीआईडी में शिफ्ट हो गई है। बताया जा रहा है कि इसकी जांच एसआईटी करेगी। अब पलासिया थाना या इंदौर पुलिस से इस केस का कोई रिश्ता शेष नहीं रह गया है।