ICAI : CA EXAM का शेड्यूल जारी | EDUCATION NEWS

ग्वालियर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India) ने नवंबर माह से होने वाले अलग-अलग चरण के एग्जाम का शेड्यूल जारी (Exam schedule released) कर दिया है। 

लेकिन अभी कैंडिडेट्स के पास देरी से शुल्क भरकर आवेदन पत्र 10 सितंबर तक जमा करने का मौका है। एग्जाम 1 से 18 नवंबर तक चलेंगे। सीए फाउंडेशन कोर्स (अंडर न्यू स्कीम), इंटरमीडिएट (आईपीएस) अंडर ओल्ड स्कीम, इंटरमीडिएट (न्यू स्कीम के तहत) और अंतिम (पुरानी और नई योजना के तहत) एग्जाम नवंबर 2019 में होंगे। कैंडिडेट्स शेड्यूल से संबंधित अधिकारी जानकारी आईसीएआई (ICAI) की वेबसाइट पर मिलेगी।

  1. सीए फाउंडेशनः 9, 13, 15, 17 नवबंर।
  2. सीए आईपीसीसी ग्रुप 1ः 2, 4, 6, 8 नंवबर।
  3. सीए आईपीसीसी ग्रुप 2ः 11, 14, 16 नवंबर।
  4. सीए इंटरमीडियट ग्रुप 1ः 2, 4, 6, 8 नवंबर।
  5. सीए इंटरमीडियट ग्रुप 2ः 11, 14, 16, 18 नवंबर।
  6. सीए फाइनल ग्रुप 1ः 1,3,5,7 नवंबर।
  7. सीए फाइनल ग्रुप 2ः 9, 13, 15, 17 नवंबर।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });