इंदौर। जलूद में नर्मदा नदी का जलस्तर मानसून सीजन में पहली बार 151 मीटर के पार पहुंच गया। सोमवार शाम तक जलस्तर 151.20 के आंकड़े पर था। कुछ दिन पहले यह 150.80 मीटर पर था, लेकिन इस साल पहला मौका है जब जलस्तर ने 151 मीटर के आंकड़े को पार किया है।
नगर निगम जलकार्य समिति (Municipal water works committee) प्रभारी बलराम वर्मा ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के बावजूद शहर की जलप्रदाय व्यवस्था सुचारु है। नर्मदा के सभी चरणों के पंप चल रहे हैं। नर्मदा प्रोजेक्ट जलूद के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर चेतन्य रघुवंशी ने बताया कि जलूद में जलस्तर बढ़ा जरूर है लेकिन पानी में घास-कचरा नहीं आ रहा, जिससे पंप चलाने में कोई परेशानी नहीं हो रही और शहर को सामान्य मात्रा में पानी मिल रहा है।
शहर के तालाबों की स्थिति
तालाब का नाम क्षमता वर्तमान जलस्तर (फीट में)
यशवंत सागर 19 -19.4
बड़ा बिलावली 34 -23.6
छोटा बिलावली 12-4.8
बड़ा सिरपुर 16-15.4
छोटा सिरपुर 13-13.8
पीपल्यापाला 22-18.11
लिंबोदी 16-7.4