इंदौर। स्वच्छता में लगातार तीन बार से देशभर में नंबर-1 आ रहे इंदौर में अब स्वच्छता न केवल सफाईकर्मियों की, बल्कि लोगों की भी आदत बन चुकी है। स्वच्छता की ऐसी ही मिसाल तब देखने को मिली, जब गुरुवार रात अनंत चतुर्दशी का चल समारोह निकला।
भारी बारिश, डेढ़ लाख लोगों की मौजूदगी, 28 झांकियों के कारवां सहित भारी तामझाम, पर जब जुलूस समापन की ओर था, यहां के सफाईकर्मी झाड़ू लेकर सड़कों पर निकल पड़े। सुबह छह बजे शहर जागा तो यह अहसास भी नहीं था कि रात को इतना बड़ा रेला इन सड़कों पर था। निगम ने पहले से ही इसकी तैयारी कर ली थी। देर रात ढाई बजे के आसपास जब झांकियां लौटने लगीं, तभी निगम के 1 हजार से अधिक सफाईकर्मी जुलूस मार्ग पर उतरे और सिर्फ दो घंटे में सभी सड़कों को चकाचक कर दिया।
यही नहीं पिछले काफी समय से शहर भारी बारिश का सामना कर रहा है, उसके बावजूद एक दिन भी झाड़ू लगने का सिलसिला नहीं टूटा।