लेक्चरर पति ने पत्नी को शराब पीने के लिये धमकाया, मामला दर्ज | INDORE NEWS

इंदौर। महिला थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर पति और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना (Dowry harassmen) का केस दर्ज (Case registered) किया है। पति लेक्चरर (Lecturer husband) है। वह महिला को शराब पिलाने की जिद करता था। विरोध करने पर दूसरी महिला के पास जाने की धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगता था।   
 
पुलिस के मुताबिक हुकुमचंद कॉलोनी निवासी 39 वर्षीय ऋषिता सोनी ( Rishita Soni) की शिकायत पर गायत्री बिहार पुलिस लाइन लिंक रोड कोटा (राजस्थान) निवासी आवेश सोनी (AAVESH SONI) (पति) और लक्ष्मीनारायण सोनी (ससुर) के खिलाफ केस दर्ज किया है। आवेश लेक्चरर है। दोनों की दो बेटियां भी हैं। शादी के कुछ समय तक आवेश ठीक रहा, लेकिन बाद में उसने परेशान करना शुरू कर दिया। वह शराब पीने लगा। 

ऋषिता पर भी शराब पीने का दबाव (Drinking pressure) बनाया। इंकार करने पर कहा कि शराब नहीं पी तो किसी और को रख लेगा। ऋषिता ने दो बार शिकायत की, लेकिन आवेश ने समझौता कर लिया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });