इंदौर। खजराना थाना पुलिस ने एक महिला के आत्महत्या (Suicide) करने के मामले में ग्राफिक डिजाइनर (graphic designer) के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित निकाह का दबाव बना रहा था। घटना के बाद वह खुद महिला को अस्तपाल लेकर गया और भाग गया।
टीआई प्रीतमसिंह ठाकुर के मुताबिक, 26 मार्च को हाजी कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय रजिया बी (Razia Bi) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच में पता कि चला उसे मैजेस्टिक नगर निवासी जुबैर खान (Zubair Khan) परेशान कर रहा था। रजिया की शादी रतलाम निवासी शरीफ खान (Sharif Khan) से हुई थी। तलाक होने के बाद वह किराए से कमरा लेकर रहती थी। आरोपित का रजिया के घर आना-जाना था। वह उस पर निकाह का दबाव बना रहा था। परेशान होकर रजिया ने फांसी लगा ली।
जुबैर उसे फांसी से उतारकर एमवाय अस्पताल लेकर गया और कहा कि अज्ञात कारणों से मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच की और मंगलवार रात केस दर्ज कर लिया।