बिल्डर दीपक कालरा और पुष्पेंद्र वडेरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज | INDORE NEWS

Bhopal Samachar
इंदौर। विजय नगर पुलिस ने दो बिल्डरों दीपक कालरा और पुष्पेंद्र वडेरा डायरेक्टर्स जेएसएम देवकान प्राइवेट लिमिटेड (DEEPAK KALRA and PUSHPENDRA VADERA DIRECTOR JSM DEVCONS PRIVATE LIMITED) के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। दोनों के खिलाफ पहले भी कई लोग पुलिस से शिकायतें कर चुके हैं। 

JSM DEVCONS PRIVATE LIMITED के डायरेक्टर हैं

टीआई तहजीब काजी ने बताया कि आरोपी बिल्डर दीपक पिता नानकराम कालरा और पुष्पेंद्र पिता रामेश्वर वडेरा डायरेक्टर्स जेएसएम देवकान प्राइवेट लिमिटेड, आर्बिट माॅल हैं। इनके खिलाफ इकबाल खान निवासी अली काॅलोनी खजराना ने शिकायत दर्ज करवाई है। 

बिके हुए ​फ्लैट फिर से बेच दिए

इकबाल का कहना है कि उन्होंने 2013 में दीपक और पुष्पेंद्र से पिनेकल ड्रीम्स के टॉवर 2 में फ्लैट नं. 601 और 304 खरीदे थे। उन्हें फ्लैट का अलाॅटमेंट लेटर भी जारी कर दिया था लेकिन 2017 में एक अखबार के माध्यम से पता चला है कि आराेपियाें ने ये फ्लैट फर्जी दस्तावेज से रेणुका फिनकाॅप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बेच दिए। जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।

About PUSHPENDRA BADERA

JSM DEVCONS PRIVATE LIMITED Director 12 December 2011
JSM REAL ESTATE DEVELOPERS PRIVATE LIMITED Director 01 January 2015
JSM DEVCONS INDIA PRIVATE LIMITED Director 02 January 2012
DNC CONSULTANTS PRIVATE LIMITED Director 16 March 2009
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!