JABALPUR COMMISSIONER : देहदान करने वाले का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ ले जाया जाये

NEWS ROOM
जबलपुर। विजन आर्डनेंस (Vision ordnance) द्वारा विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) के उपलक्ष्य में आयोजित परिचर्चा में देहदान और अंगदान (Body donation and organ donation) को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने को लेकर प्रस्ताव पारित कर उनका संकलन जबलपुर कमिश्नर राजेश बहुगुणा (Jabalpur Commissioner Rajesh Bahuguna) को सौंपा गया। 

इस अवसर पर संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. उल्का श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। विजन ऑर्डनेंस के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कमिश्नर द्वारा सभी सुझावों को उचित स्तर पर रखने एवं यथासंभव लागू करवाने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव में मुख्यतौर पर यह बात रखी कि देहदान करने वाले व्यक्ति का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ सरकारी वाहन से ले जाया जाकर अस्पताल को सौंपा जाए। हर जिले में मुख्य स्थान पर हाल ऑफ फेम स्थापित हो। 

इसके अलावा यह बात भी रखी गई कि प्रदेश के मुख्यमंत्री या गवर्नर द्वारा संबंधित परिवार को सम्मान पत्र दिया जाए। इस अवसर पर संस्था के सीएस राजपूत, प्रदीप गर्ग, टेकचंद अधिकारी, धरमदास, हरवंश सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!