जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (Ordnance Factory Khamaria) में ब्रेक डाउन होने की खबर मिलते ही ग्रुप 'ए' का एक अधिकारी पत्नी सहित निर्माणी (OFK) में पहुंच गया।
रविवार की दोपहर 2 से 3 बजे के बीच हुए इस घटनाक्रम को लेकर सोमवार को बवाल मचा। तब सुरक्षा विभाग ने महाप्रबंधक रविकांत (General Manager Ravikant) से ग्रुप ए के अधिकारी की शिकायत की। ओएफके के पीआरओ अमित कुमार (PRO Amit Kumar) ने बताया कि विद्युत अनुभाग के अधिकारी अजय कुमार (Officer Ajay Kumar) रविवार को अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। तभी उन्हें निर्माणी ब्रेक डाउन होने की खबर मिली, तो वह अंदर आए और करीब आधा घंटे काम करके चले गए।
निर्माणी के सुरक्षा दल के रोकने पर उन्होंने नहीं बताया कि उनकी पत्नी जीसीएफ में ग्रुप ए अधिकारी है। सुरक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट बनाकर निर्माणी प्रशासन को दी है।