JABALPUR NEWS : सहेली ने ही किया सहेली अपहरण, गिरफ्तार

जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र में श्री रामनगर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा को उसकी सहेली ने ही घर पर बंधक बना लिया। सहेली ने उसे घर जाने नहीं दिया और उसे ताले में बंद कर दिया। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर जब छात्रा को खोजा तो वह सहेली आस्था के घर पर मिल गई। 

पुलिस ने एमएलबी की छात्रा का अपहरण करने के मामले में आरोपी युवती आस्था को पकड़ा और फिर उसे न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले में मदन महल थाना प्रभारी संदीप अयाची ने जानकारी दी है कि 10वीं की छात्रा अचानक अपने घर से गायब हो गई। उसके परिजनों ने 16 साल की  छात्रा के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। खोजबीन की गई तो छात्रा डॉ. पांडे के पीछे रहने वाली अपनी सहेली आस्था के घर पर मिली। 

आस्था ने उसे जबरदस्ती बंधक बना रखा था। उसने क्यों बंधक बनाया था उसका कोई कारण उसने पुलिस को भी नहीं बताया। इस मामले में पुलिस बारीकी से मामले की जाँच कर रही है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });