लड़की ने LIPS KISS नहीं दिया तो पटककर हत्या कर दी | JABALPUR NEWS

जबलपुर। थाना कुण्डम अन्तर्गत 5 सितम्बर को ग्राम बीजापुरी के जंगल मे पोल्ट्री फार्म के पीछे नाले के पास मिली 12वीं की छात्रा पिंकी धुर्वे की हत्या का खुलासा हो गया है। यह अपहरण, रेप और हत्या का मामला नहीं है बल्कि एक लव स्टोरी के दौरान हुआ हादसा है। पिंकी और उसका बॉयफ्रेंड जंगल में एक साथ थे। बॉयफ्रेंड LIPS KISS करना चाहता था। पिंकी ने मना किया तो बॉयफ्रेंड ने उसे धक्का दे दिया। वो जमीन पर गिरी, सिर पत्थर पर और मौत हो गई। 

अर्जुन स्कूल में पढ़ती थी, यहीं से गायब हुई

पिता निरपत सिंह ने बताया कि उसकी बेटी पिंकी धुर्वे ग्राम पडरिया स्थित अर्जुन स्कूल में कक्षा 12वीं में पढती थी, दिनाॅक 3-9-19 को सुबह 9 बजे गाॅव से ग्राम पडरिया अर्जुन स्कूल पढने गयी थी, जिसके घर वापस न लौटने पर स्कूल मे जाकर पता करने के बाद आसपास के जंगल में तलाश कर रहे थे, दिनाॅक 5-9-19 को बीजापुरी जंगल में पोल्ट्रीफार्म के पीछे नाले के किनारे बेटी कु. पिंकी का शव पडा दिखा, पास ही स्कूल बैग पडा है।

एसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाॅ राय सिंह नरवरिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मलखान सिंह, थाना प्रभारी खमरिया एवं एफ.एस.एल. टीम मौके पर पहुंचे, घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। 

पीएम रिपोर्ट में मृत्यु सिर पर गंभीर चोट के कारण

दौरान पी.एम. के मृतिका के सिर में किसी ठोस वस्तु से गम्भीर चोट आने से मृत्यु होना पाया जाने पर पिता निरपत सिंह धुर्वे की रिपोर्ट पर  अज्ञात आरोपी के द्वारा सिर मे किसी ठोस वस्तु से हमला कर चोट पंहुचाकर हत्या करना एवं शव को छिपाना पाया जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दिनाॅक 5-9-19 को धारा 302,201 भादवि का अपराध पजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

एसपी ने टीम गठित की 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा, आरोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाॅ. राय सिंह नरवरिया,  अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल, उ.पु.अ. मुख्यालय श्री मलखान सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप मरकाम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। 

संघर्ष के निशान नहीं मिले, लड़की परिचित के साथ जंगल में गई थी

घटना स्थल के निरीक्षण पर मृतिका पिंकी धुर्वे का स्कूल बैग व्यवस्थित रखा हुआ था, सिर की चोट के अलावा शरीर में कहीं चोट के निशान नहीं थे, परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि मृतिका स्कूल से गाॅव के लिये लिये जाने वाले पगडंडी के रास्ते जंगल में घटना स्थल तक पहुचने के दौरान संघर्ष के कोई निशानात उसके शरीर पर नहीं पाये गये एवं पैर में सैंडिल पहनी हुई थी तथा उसका स्कूली बैग बगल में ही रखा हुआ था, अर्थात मृतिका पगडंडी वाले रास्ते से जंगल मे घटना स्थल तक अपने किसी परिचित के साथ ही सहमति से ही जा सकती थी।

साथी स्टूडेंट्स ने बताई अफेयर की कहानी

घटना स्थल की परिस्थितियों एवं मिले साक्ष्य के आधार पर मृतिका पिंकी के परिजनों एवं सहेलियों तथा कक्षा के सहपाठियो से काफी बारीकी से पूछताछ करने पर पाया गया कि ग्राम हिनोता निवासी रमन सिंह सैयाम जो कि कक्षा 12वीं में मृतिका पिंकी के साथ में ही पढता था से प्रेम प्रसंग थे, यह जानकारी लगते ही ग्राम हिनौता निवासी रमन सिंह सैयाम को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गयी। 

लिप्स किस करना चाहता था, पिंकी ने मना किया तो पटक दिया

रमन सिंह ने साथ मे पढने वाली कु. पिंकी धुर्वे से प्रेम सम्बंध होना स्वीकार करते हुये बताया कि दिनांक 03-09-19 को पिंकी धुर्वे को उसने बीजापुरी के जंगल में पोल्ट्रीफार्म के पीछे नाले के किनारे मिलने के लिये बुलाया था, दोपहर लगभग  2-30 बजे स्कूल से निकलकर दोनो बीजापुरी के जंगल मे पोल्ट्रीफार्म के पीछे नाले किनारे पहुंचे, जहाॅ कुछ देर बैठकर बात की, बातचीत के दौरान उसने पिंकी धुर्वे को किस करना चाहा था तो पिंकी ने किस करने से उसे रोका, आवेश मे आकर उसने पिंकी धुर्वे को पटक दिया, जिससे पिंकी धुर्वे का सिर पत्थर से टकरा गया सिर मे पीछे तरफ गम्भीर चोट आने से पिंकी की कुछ ही देर बाद मृत्यु हो गयी।

घबरा गया था, मोबाइल भी मौके पर ही गिर गया था

रमन सिंह ने बताया कि वह घबरा गया एवं आसपास लगे बीजा पेड के पत्तों को तोडकर, पत्तों से पिंकी के शव को ढ़क कर भागकर सीधे अपने घर पहुंचा, तथा अपने दोस्तों के सम्पर्क मे लगातार बना रहा एवं मृतिका पिंकी के सम्बंध में दोस्तों से पूछताछ करता रहा। आरोपी रमन सिंह सैयाम की निशादेही पर रमन सिंह का मोबाईल जिससे लगातार मृतिका से बातचीत एवं एसएमएस करता था तथा घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य जप्त करते हुये आरोपी रमन पिता रज्जू सिंह सैयाम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम हिनोता थाना खमरिया की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की गयी।

मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम

आरोपी को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप मरकाम, उप निरीक्षक एम.पी. श्रीवास्तव, श्रीचंद मरावी, शैलेन्द्र दायमा, पीएसआई अमित शर्मा, दीपक मण्लोई, राजकुमार यादव, प्रकाश दत्त रूप सिंह वरिष्ठ आरक्षक जागेशवर, आरक्षक जयप्रकाश, धरमवीर महिला आरक्षक गरिमा सिह, स्तुति पाण्डेय, तथा  सायबर सेल के उ.नि. नीरज सिंह नेगी, आरक्षक आदित्य परस्ते दुर्गेश दुबे, अभिषेक मिश्रा तथा क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक मृदुलेश शर्मा, आरक्षक राजेश पाण्डे, प्रेम विश्वकर्मा, रवि सागर पाण्डे, अनूप सिंह, अखिलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से  पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });