रामबिहारी पांडेय/सीधी। मध्य प्रदेश के खेल मंत्री के पटवारियों के सम्बंध मे दिये गये बयान पर पटवारी आगबबूला हो गये है। पटवारी संघ का मानना है कि मंत्री ने उनके मान सम्मान स्वाभिमान और अस्मिता पर चोंट पहुंचाई है जिसे पटवारी संघ सहन नही करेगा तीन दिन के भीतर मंत्री अगर मांफी नही मांगी तो 3 अक्टूवर 19 से प्रदेश भर के पटवारी बस्ता जमाकर प्रभार सौप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जायेगा जिसका जिम्मेदार शासन होगा।
बता दे कि मध्य प्रदेश शासन के खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भरी सभा मे सभी पटवारियों को घूस खोर कहा था मत्री ने सौ फीसदी पटवारी रिश्वत लेते है का बयान दिया था जिसको लेकर पूरे प्रदेश के पटवारी आक्रोशित हो गये है वे खुद को अपमानित महसूस करने की बात कहकर ग्रामीण क्षेत्रों मे पटवारी को शासन के रेढ़ की हड्डी करार दिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बाघेल सोमवार को सीधी पहुंचकर पटवारियों की सभा लेने के बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।
इस दौरान उन्होने कहा कि पटवारी शासन व प्रशासन के सभी आदेशों का पालन करता है वह 24 घन्टे सेवाए देता है प्रशासन के सभी कार्य चाहे वाढ़ हो फसल सर्वे हो पीएम किसान योजना हो वीपीएल राशन कार्य अतिवृष्टि जन हानी पशु हानी मकान छति सहित तमाम कार्य करता है सभी विपरीत परिस्थियों के समय भी पटवारी अपने कर्तव्य पर डंटा रहता है पीछे नही जाता है इसके वावजूद एक जिम्मेवार मत्री अपमानित करे उसे पटवारी सहन नही कर सकेगा।
ज्ञापन मे प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मत्री का बयान निंदनीय है पूरे प्रदेश के पटवारी शासन के आदेश के अनुरूप ही पूरे कार्य करता है हर कार्य पारदर्शी है। शर्मा ने आंगे कहा कि नामांतरण बंटवारा सीमांकन के कार्य आनलाइन हो रहे है तहसील कार्यालयों से ही निराकृत कर इंद्राज किये जा रहे है जिन कार्यो का जिम्मेवार पटवारी नही होता उसके लिये भी पटवारी को ही दोषी करार देकर दण्डित किया जाता है अब तो शासन के मंत्री सार्वजनिक तौर पर अपमानित और प्रताड़ित करने लगे है।
जिससे पटवारियों का मनोबल गिरा है मत्री पटवारी प्रदेश के पटवारियों का अपमान किये है जिसका संगठन घोर निंन्दा करती है। जिस तरह से सार्वजनिक तौर पर अपमान किया है उसी तरह तीन अक्टूबर के पूर्व सार्वजनिक मांफी मांग लें अन्यथा पटवारी संघ अपने स्वाभिमान के लिये समस्त प्रभार देकर हड़ताल पर जायेगा। इस दौरान पूरे जिले के पटवारी जिला मुख्यालय पहुंचकर रैली निकाली और ज्ञापन सौपा है।