भोपाल। अब तक दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के मंत्री सुर्खियों में थे। आज कमलनाथ केंप के मंत्री भी ब्रेकिंग न्यूज का हिस्सा बन गए। पार्टी में चल रही बयानबाजी और विवाद के बीच मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि 'इससे मुझे क्या लेना देना, मैं अपनी दुकान चला रहा हूं।'
मेरी दुकान बढ़िया चले इसका मैं प्रयास कर रहा हूं
इंदौर में संभागीय समीक्षा बैठक लेने पहुंचे आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि मुझे क्या लेना देना, मैं अपनी दुकान चला रहा हूं और मेरी दुकान बढ़िया चले इसका मैं प्रयास कर रहा हूं। मैं कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के अलावा कुछ नहीं जानता हूं। सिंघार बनाम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की लड़ाई के बाद वन मंत्री उमंग सिंघार को मंत्रिमंडल से ड्राप करने के सवाल पर मरकाम ने कहा ये तो पार्टी के बड़े नेता सोचे है। मैं तो बहुत छोटा नेता हूं।
कमलनाथ गुट के मंत्री
कमलनाथ गुट से सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, प्रदीप जायसवाल, हर्ष यादव, लखन घनघोरिया, सुरेंद्र सिंह बघेल, अरुण भनोत, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पान्से और उमंग सिंघार को मंत्री बनाया गया है। हुकुम सिंह कराड़ा, कमलेश्वर पटेल, सचिन सुभाष यादव ये तीन ऐसे हैं जिन्हे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों गुटों में गिना जाता है।