भोपाल। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाली एक लड़की को पहले अर्धनग्न किया गया और फिर लाठी से पीट पीटकर गांव से बाहर निकाला गया। इतना ही नहीं इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया गया ताकि समाज की सारी लड़कियों में दहशत बनी रहे।
बताया जा रहा है कि घटना अलीराजपुर जिले के अम्बुआ थाना क्षेत्र की है। वीडियो में एक अर्धनग्न युवती के पीछे गांव की भीड़ चल रही है। राह पर चल रही युवती को लाठी से पीटा जा रहा है। इस दौरान आसपास कुछ लोग वीडियो भी बनाते रहे। कहा यह भी जा रहा है कि उसे पूरे गांव में घुमाया गया और फिर गांव से निकाल दिया गया।
बताया जा रहा है कि जो युवती वीडियो में दिखाई दे रही युवती भिलाला जाति की है और वह भागकर भील जाति के युवक के साथ चली गई थी, जिससे नाराज होकर उसकी भिलाला जाति के लोगों उसके साथ ऐसा व्यवहार किया। दोनों ही जातियां आदिवासी श्रेणी में आतीं हैं।