भोपाल। पिछले कुछ सालों में एक चलन देखने में आया है। त्यौहारों के ठीक दूसरे या तीसरे दिन परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। सीबीएसई स्कूलों में यह सबसे ज्यादा देखने को मिलता है परंतु अब ऐसा नहीं हो पाएगा। मप्र शासन के लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।
विधानसभा में पारित हुआ है संकल्प
बता दें कि मध्य प्रदेश की विधानसभा में अशासकीय संकल्प पारित हो चुका है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने विधानसभा में पारित अशासकीय संकल्प के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) और राज्य शिक्षा केंद्र को निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशों में क्या लिखा है
इसमें लिखा है कि किसी भी तरह की परीक्षा बड़े त्योहारों के बीच में या दूसरे दिन आयोजित नहीं की जाएगी। इसमें कहा गया है कि दशहरा, दीपावली और होली के तुरंत बाद कोई परीक्षा नहीं होगी। इन त्योहारों के बाद स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रहती है।