भोपाल। हमने कुछ ऐसे नागरिकों एवं समाजसेवी संस्थाओं को केप्चर किया है जो नीमच-मंदसौर में बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। वो सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, बिना घड़ी देखे जुटे हुए हैं। यदि देश भक्ति की कोई परिभाषा हो सकती है तो वो यही है। भोपाल समाचार मदद के लिए आगे बढ़े सभी हाथों को प्रणाम करता है और अपने पाठकों से अपील करता है कि कम से कम इन्हे प्रोत्साहित अवश्य करें।
बाढ़ पीड़ित क्षेत्र नीमच में #राष्ट्रीय_स्वयंसेवक_संघ (RSS) के द्वारा लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है उनके लिए भोजन का प्रबंध किया जा रहा है।
उज्जैन भाजपा कार्यालय से मंदसौर नीमच बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु राहत सामग्रियों से भरा ट्रक रवाना।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आमजन को सुरक्षित स्थान पहुँचाया व पिछले 3 दिनों से भोजन समेत कई साम्रगी वितरित की जा रही है।
सैंकड़ों ऐसे भी हैं जो सिर्फ नेतागिरी कर रहे हैं। विपक्ष राज्य सरकार से मदद की मांग कर रहा है। राज्य सरकार, केंद्र सरकार से मदद मांग रही है। क्षेत्र में सरकारी मदद नाकाफी है। नेताओं का दौरा जारी है।