शिवराज सिंह ने बिजली के बिल जलाए | MP NEWS

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब अरविंद केजरीवाल की राह पर चल पड़े हैं। आज उन्होंने बिजली बिल जलाए। इससे पहले उन्होंने विदिशा में कहा था कि 100 रुपए से ज्यादा के बिजली बिल अदा मत करना, यदि बिजली वाले कनेक्शन काटेंगे तो मैं खुद जोड़ने आउंगा। 

बिजली बिल जलाते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मैं सरकार को अपने मंदसौर के भाई-बहनों के साथ अन्याय नहीं करने दूँगा। गरीबों को 100 रुपये प्रति माह बिजली बिल का वादा करने वाली कमलनाथ सरकार बड़े-बड़े बिल भेज रही है। ऐसे बिल को आग लगाने की ज़रुरत है।

एक महीने का वेतन पीड़ितों की सहायतार्थ देने का ऐलान

मन बेचैन है और दो दिन से नीमच और मंदसौर में घूम रहा हूँ। हर धर्म में यह कहा गया है कि दुःखी और पीड़ित की सेवा ही धर्म है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। मैंने अपने एक महीने का वेतन बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए देने का निर्णय किया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });