खंडवा। भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। हालात ये हैं कि लोगों का जनजीवन तक प्रभावित हो रहा है। खंडवा के समीपवर्ती गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है। दूसरी ओर यहां के तीन पुलिया क्षेत्र में तेज बारिश से पानी भर गया। यहां पानी के बहाव में एक व्यक्ति बह गया।
इसकी पहचान संतोष मांगीलाल भलराय 55 वर्ष, निवासी गणेश तलाई के तौर पर हुई है। मांगीलाल भलराय रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि वे सुबह के समय इस क्षेत्र में निकले थे। इसी दौरान तेज बहाव में बह गए।
इस घटना के बाद राहत कार्य में लगे अमले द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति की खोज की जा रही है। एहतियातन इस क्षेत्र पर आवाजाही की रोक लगा दी गई है। इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर यहां से निकल रहे हैं।