MPPEB: कुल 8 भर्ती परीक्षाएं शेड्यूल लेकिन आयोजित नहीं होंगी

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) इस साल कोई भर्ती परीक्षा करा पाएगा, ऐसी संभावनाएं लगातार कम होती जा रही हैं। साल का नौवां महीना पूरा होने को है, लेकिन अभी तक पीईबी की ओर से किसी विभाग के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने की सूचना जारी नहीं की गई है, क्योंकि पीईबी के पास किसी भी विभाग से भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए सहमति पत्र नहीं मिल सका है। 

2019 में 8 भर्ती परीक्षा होनी हैं परंतु विभाग ने सहमति पत्र नहीं भेजे

सिंतबर व आगामी तीन महीनों के लिए पीईबी की संभावित समय सारणी में सिर्फ 8 भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं। इसके अनुसार अब हर महीने दो भर्ती परीक्षाएं होनी हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक विभागों से सहमति पत्र नहीं मिलेंगे तब तक सूचना जारी नहीं की जा सकती।

नए आरक्षण नियमों के कारण अटक गईं हैं भर्तियां

राज्य सरकार द्वारा आरक्षण नियमों में किए गए बदलाव से नए सिरे पदों की गणना होनी है। यह कार्य विभाग स्तर पर किया जाता है। ऐसे में नए राेस्टर के हिसाब से खाली पदों की तालिका और भर्ती नियम मिलना जरूरी है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एकेएस भदौरिया का कहना है कि पीईबी सिर्फ परीक्षा आयोजित कराकर रिजल्ट घोषित करता है। विभाग जैसे ही भर्ती के लिए कहेंगे, वैसे ही परीक्षाएं कराईं जाएंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });